IPL 2023 Orange & Purple Cap: शमी ने 4 विकेट लेकर लगाई लंबी छलांग, जानिए किसके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप
|
Orange-Purple Cap IPL 2023 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स (GT vs DC)को 5 रन से हराया। शमी ने चार विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की।
|
|
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Orange-Purple Cap IPL 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटन्स (GT vs DC)को 5 रन से हराया। दिल्ली ने इस जीत के साथ खुद को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है।
टॉस जीत कर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शमी ने पहले ही ओवर में यह फैसला गलत साबित कर दिया। शमी ने चार ओवर में चार विकेट लेकर दिल्ली के टॉप ऑर्डर को नेस्तानबूत कर दिया। हालांकि, अक्षर पटेल (27) और अमन खान (51) ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अमन ने टी20 करियर में अपनी पहली हाफ सेंचुरी पूरी। दिल्ली ने 20 ओवर में 8 विकेट के स्कोर पर 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 59 रन बनाए। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। गुजरात की टीम 6 रन बना ही सकी।
IPL 2023 Orange Cap: फाफ डुप्लेसी ने ऑरेंज कैप पर किया कब्जा
गौरतलब हो कि यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 124 रनों की तूफानी पारी खेलने के साथ ही ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया था, लेकिन लखनऊ सुपर जायटंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बल्ले से 44 रन बनाने के साथ ही यशस्वी के सिर से ऑरेंज कैप छीन ली। फाफ डुप्लेसी के नाम 9 मैचों खेलते हुए इस वक्त 466 रन है और वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें