कांस्टेबल पेपर लीक मामला: जल्द हो सकती हैं गिरफ्तारियां
कांस्टेबल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के रडार में अब प्रदेश पुलिस के उच्च भी हैं। सीबीआई अब राज्य के विभिन्न जिलों में मंगलवार को दबिश देने के बाद अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हिमाचल पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के रडार में अब प्रदेश पुलिस के उच्च भी हैं। सीबीआई अब राज्य के विभिन्न जिलों में मंगलवार को दबिश देने के बाद अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की शुरूआती छानबीन में इस तरह के संकेत मिले हैं। मंगलवार से चंडीगढ़ सीबीआई कार्यालय में पेपर लीक मामले से जुड़े अहम दस्तावेजों की छंटनी शुरू होगी। सीबीआई पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर आयोजित करवाने वाली कमेटी से भी पूछताछ करेगी ताकि इस मामले की जड़ों तक आसानी से पहुंचा जा सके। सूत्रों से मालूम हुआ है कि सीबीआई चंडीगढ़ टीम ने शिमला सीबीआई कार्यालय की मदद से की प्रदेश के विभिन्न जिलों में दबिश दी। इसके बाद सीबीआई के अधिकारी बरामद दस्तावेजों को साथ ले गए हैं। सीबीआई के अधिकारियों के पास प्रदेश की पुलिस ने पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपियों से जुड़े संबंधित दस्तावेज सौंपे थे। उनके आधार पर आरोपियों कोे ...